यहाँ राम की चर्चा होती आता बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
राम नाम की धुन में नाचे होक ये मतवाला,
मेरा बजरंग बाला,
राम नाम की माला हरदम मेरा बाला जपता,
राम नाम को लेकर हर काम को पूरा करता,
चुटकी में हर काम तू करता मेरा बजरंग बाला,
मेरा बजरंग बाला,
लक्ष्मण जी की मुरशा से जब राम का मन गबराया,
संजीवन भुटटी ला कर के लक्ष्मण का प्राण बचाया,
सीता माँ का पता लगा के सारी लंका को जलाया,
मेरा बजरंग बाला,
भूत पीताश निकट नहीं आवे जब हनुमत नाम उचारा,
भक्त सिरोमनि राम दुलारा पूजे जग इन्हे सारा,
मिठू केसरी नन्द ये तो लाल लंगोटे वाला,
मेरा बजरंग बाला,