ये तो बालाजी महाराज हैं

ये श्री बालाजी महाराज हैं,
रखते भक्तो की ये लाज हैं,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये तो बालाजी महाराज हैं....

सबके दाता हैं ये, नाम हनुमत मिला,
थामकर इनकी उंगली है, जो भी चला,
चर्नो मे बैठ के, इनके देखो कभी,
दूर हो जाएगी आपकी हर बला,
इतने उपकार हैं क्या कहें,
ये बताना न आसान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं.....

आसरा है तेरा, सारा जग ये कहे,
तेरे चर्नो से ही, प्रेम गंगा बहे,
आए जो भी यहाँ, दुख को ये टाल दे,
राम कहता है जो, उसे ये को प्यार दे,
बाला के रूप में है प्रभू,
देता सबको ही वरदान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं.....

आपके दर पे हम, यूँ ही आते रहें,
आपके प्रेम को यूँ ही पाते रहें,
करुणा मिलती रहे, आपके चर्नो से,
ध्यान मेरा रहे, आपके चर्नो मे,
आप यूँ ही मेहरबा रहें,
सबके दिल मे ये अरमान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं....

तेरे चर्नो से ही, प्रेम गंगा बहे,
आए जो भी यहाँ, दुख को ये टाल दे,
राम कहता है जो, उसे ये को प्यार दे,
बाला के रूप में है प्रभू,
देता सबको ही वरदान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं....

आपके दर पे हम, यूँ ही आते रहें,
आपके प्रेम को यूँ ही पाते रहें,
करुणा मिलती रहे, आपके चर्नो से,
ध्यान मेरा रहे, आपके चर्नो मे,
आप यूँ ही मेहरबा रहें,
सबके दिल मे ये अरमान है,
सालासर के मेरे बालाजी,
मेरे सियाराम की शान हैं,
ये श्री बालाजी महाराज हैं.....
download bhajan lyrics (420 downloads)