तेरी बांकी अदा ने ओ सँवारे

तेरी बांकी अदा ने ओ सँवारे हमे तेरा दीवाना बना दियां.
तेरा टेड़ा मुकट तेरी टेडी छटा तूने हमे भी आशिक बना दियां,
तेरी बांकी अदा ने ओ सँवारे

जदो उडार गयो रे टूना मार गयो रे,
मोपे अपनी अदाएं वो चला गयो रे,
ये कैसा जादू तूने निगाहें यार किया,
मैं बेकरार न था तूने बेकरार कियाँ,
तेरी बांकी अदा ने ओ सँवारे

तुम से है प्यार हमे कितना ये मैं कैसे कहु,
होश हमको है कहा और व्यान मैं कैसे करू,
तेरी बांकी अदा ने ओ सँवारे

तेरी यादो ने हमे चैन से सोने न दियां,
जब चली सर्द हवा मैंने तुम्हे याद किया,
इस का शिकवा नहीं की तेरे इश्क़ में बर्बाद हुये,
गम तो ये है की बहुत देर से बर्बाद हुये,
हमे तेरा दीवाना बना दियां ,..
श्रेणी
download bhajan lyrics (1113 downloads)