तेरी किस्मत को मैया पल में चमका देगी

तेरी किस्मत को मैया पल में चमका देगी,
तू नौकर बन जा माँ का वो मालिक तुझे बना देगी,
तेरी किस्मत को मैया पल में चमका देगी,

माँ का नौकर बन जाने से बड़े गा इज्जत मान तेरा,
कभी न कोई मुश्किल होगी जीना होगा आसान तेरा,
तेरे जीवन से माँ हर इक वादा को हटा देगी,
तू नौकर बन जा माँ का वो मालिक तुझे बना देगी,

सोच के देखो प्यारे माँ के नौकर जो बन जाऊगे,
माँ की सेवा में ही तुम जो अपना ध्यान लगाओ गे,
जब मौज में आये गी माँ तेरे सोये भाग जगा देगी,
तू नौकर बन जा माँ का वो मालिक तुझे बना देगी,

दूर दूर से भक्त माँ के मिलने तुमसे आएंगे,
हाथ जोड़ के सागर तुम को जय माता दी भुलाये गे,
इक नौकरी माँ की तेरी सारे जग में शान बड़ा देगी,
तू नौकर बन जा माँ का वो मालिक तुझे बना देगी,
download bhajan lyrics (913 downloads)