ऊचे पहाड़ो पे बाबा का धाम निराला है

ऊचे पहाड़ो पे बाबा का धाम निराला है,
अमरनाथ जो गया है भगतो किस्मत वाला है,

कठिन राह है रहते यहाँ पे मेरे बाबा बर्फानी,
जो भी जाता दर्शन देते उसको जग के कल्याणी,
सच कहती हु खुलता वह पे किस्मत का ताला है,
अमरनाथ जो गया है भगतो किस्मत वाला है,

महादेव के नाम से बड़ा दूजा कोई नाम नहीं,
अमरनाथ जी धाम से बढ़कर जग में कोई धाम नहीं,
पूजा कहती है  मेरे मन में शिव का शिवालया है,
अमरनाथ जो गया है भगतो किस्मत वाला है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (884 downloads)