रुपीया पैसा सोना चांदी धन बरसादे रे

रुपीया पैसा सोना चांदी धन बरसादे रे,
कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे,

सभी को तू ही देता सभी के दुःख हर लेता,
दया मुझपे भी करदे बना दे मुझको नेता,
केबी नेट में पोर्टफोलियो मुझे दिलादे रे,
कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे

मुझे तो डॉलर देदे मुझे तो पौंड देदे,
कही भी कॅश कर लू तू ऐसा बांड दे दे,
स्विज़ बैंक में मेरा भी खाता खुल वादे रे,
कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे,

बना क्रिकेट ऐसा सचिन तेंदुलकर जैसा,
देश का नाम कर दू बनु गवस्कर जैसा,
धोनी जैसे छक्के तू मुझसे लगवा दे रे,
कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे,

तेरा हो जाए इशारा मेरा चमके सितारा,
चलु तेरी राहो पे बनु हारे का सहारा,
हर्ष भगत की सेठ श्याम किसमत चमका दे रे,
कन्हियाँ टाटा और अम्बानी जैसा मुझे बनादे रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (996 downloads)