भोले जी तेरी इक ना मानुगी

भोले जी तेरी इक ना मानुगी तेरे सिलवटा तोडू गी,

पीहर ने मैं तो जाइ रही क्यों गोरा जिद पे आई रही,
मटकियां भांग की फोड़ू गी तेरे सिलवटा तोडू गी,

तुझे मेरो प्यार सतावेगा कौन भंगियाँ मुझे पिलावे जो,
साथ तेरा मैं न छोड़ू गी तेरे सिलवटा तोड़ी गी,
भोले जी तेरी एक न मानूगी,

भुला ले सतन खटाना ने मोया मन उसके गाना ने,
ना अड़ बाकी पकड़ मरोड़ू गी तेरे सिलवटा तोड़ी गी,
भोले जी तेरी एक न मानूगी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (853 downloads)