नज़र तेरी मुझ पर हो जाये

शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये,
मेरा घर आँगन भी खुशियों से भर जाये,
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये….

मेरे घर खुशिया हो और तुम आ जाना,
मेरे दुःख गम में भी साथ निभा जाना,
तेरा हाथ दया का भी मेरे सर पर हो जाये,
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये…..

आँखों में अपनी भोले सदा प्रेम भाव रखना,
मेरे मन कि माला को शिव शंकर तुम सुनना,
कैलाश पे डेरा है अब मेरे दिल में हो जाये,
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये……

विष का प्याला पीकर जग को अमृत दिया है,
मै बालक हु तेरा सब कुछ तुमसे लिया है,
ॐ नमः शिवाय मंत्र मेरे दिल में छप जाये,
शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये…
श्रेणी
download bhajan lyrics (476 downloads)