तेरी सवाली सूरत पे दिल मेरा आ गया रे

तेरी सवाली सूरत पे दिल मेरा आ गया रे,
अनजान इक नशा सा तेरा मुझपे छा गया रे,
तेरी सवाली सूरत पे दिल मेरा आ गया रे,

आँखों में तेरे सपने होठो पे तेरी बाते,
कानो में तेरी सरगम सांसो में तेरी सांसे,
वो काली कमली वाले तू मुझको भा गया रे ,

दिल में उठे कॉक्स सी जब हो दीद तेरा,
है आखिरी तमना हो जाये बस तू मेरा,
नटखट तेरी अदा पे दिल धोखा खा गया रे,

सतीश कोविन्दानुचं मुला प्यारे दर्शन का तेरे प्यासा,
बिन संग बाँधी तुमसे लागि पड़ी है आशा,
जाने कौन सी गड़ी में तू मुझको भा गया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (959 downloads)