फूटी मटकी माखन बिखरा मधुबन में सवेरा हो गया

फूटी मटकी माखन बिखरा मधुबन में सवेरा हो गया

गंगा यमुना बहने बहने
सरयू से मिलनवा हो गया
फूटी.......

कृष्णा और दाऊ भाई भाई
राधा से मिलनवा हो गया
फूटी........

राम और लक्ष्मण भाई भाई
सीता से मिलनवा हो गया
फूटी.........

भगत और भगवन संगी संगी
कीर्तन में मिलनवा हो गया
फूटी.........

श्रेणी
download bhajan lyrics (890 downloads)