मुझे अपनी शरण में लेलो राम

मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम
द्वार तिहारे आन पड़ा हूँ
मेरी खबरीआ ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...

इस जग ने मुझको ठुकराया मीत कोई न तुमसा पाया
दुःख संताप मिटाकर मेरे नज़र दया की फेरो राम मेरे राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...

जब जब जिसने तुम्हे पुकारा पल में आकर दीआ सहारा
बनकर चाकर रहूँ आपकी सेवा में हर पल निछकाम मेरे राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...

चरण धुल की महिमा न्यारी शूहत पाव सिला भई नारी
और न कुछ मैं तुमसे चाहूँ निज चरनन में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
द्वार तिहारे आन पड़ा हूँ मेरी खबरीआ ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...
श्रेणी
download bhajan lyrics (1815 downloads)