सतगुरु विनये माँगा लिए

सतगुरु विनये माँगा लिए जीवन सफल बना लिये,
तिलका वाले बावा को मुँह मंगिया वर पा लिये,
सतगुरु विनये माँगा लिए जीवन सफल बना लिये,

बावा लाल दयाल बड़े ने दीं बंधू किरपाल बड़े ने,
तहियो एह्दे दर ते लखा झोलियाँ अड़ के लाल खड़े ने,
आओ भरे खजाने विचो मंगियां मुरादा पा लिये,
सतगुरु विनये माँगा लिए जीवन सफल बना लिये,

कोटक गुरा दे बड़े निराले खोलन बंद किस्मत दे ताले,
किते कर्म हज्जारा उते लखा दे ही संकट टाले,
आओ इसदे चरनी लग के सुते भाग जगा लिये,
सतगुरु विनये माँगा लिए जीवन सफल बना लिये,

जे तरसेम मेरा सतगुरु चावे उजड़े भागी फूल खिलावे,
सुखियाँ वेला हरियाँ होवण मारु तल गुलशन बन जावे,
धीरज पावन नाम गुरा दा हिरदये विच वसा लिये ,
सतगुरु विनये माँगा लिए जीवन सफल बना लिये,
download bhajan lyrics (925 downloads)