प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम

प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,
तेरे स्वागत में दरवाजा दिल का खोल देंगे हम,
प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,

बड़े ही चाव से हमने हमारा घर सजाया है,
तेरे आने की खुशियों में तेरा कीर्तन करवाया है,
तेरे भजनो में मिश्री सी कन्हियान घोल देंगे हम,
प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,

तेरी प्यारी सी चितवन को कन्हियाँ हम भी देखे गे,
तेरे इन पवन चरणों से लिप्त के हम भी देखे गे,
छुपी है दिल में जो बाते वो तुमसे बोल देंगे हम,
प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,

तेरे इस हरष की आशा कन्हियाँ तोड़ न देना,
बड़ी उम्मीद लाया हु यु वापिस मोड़ मत देना,
तू आजा प्यार का तोफा बड़ा अनमोल देंगे हम,
प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1001 downloads)