ये तेरी मेरी प्रेम कहानी

ओ प्यारी राधा रानी तू मेरी जिंदगानी,
जाने रे जाने जग सारा ये तेरी मेरी प्रेम कहानी,
ओ मेरे मुरली वाले तेरे है खेल निराले
दीवानी मैं तेरी दीवानी,
ये तेरी मेरी प्रेम कहानी ,

कई मन्तो की तू मेरी वरदान रे,
मेरे दिल में धड़के हा तू ही मेरी जान रे,
तेरे बिना आधा अधूरा तेरा श्याम रे,
तेरे नाम से ओ राधा मेरी पहचान रे,
ओ  प्यारी राधा गोरी ये तेरी मेरी जोड़ी प्रीत की अमर निशानी,
ये तेरी मेरी प्रेम कहानी ,

होठो पे सजा ले बना के बंसुरिया,
श्याम तोरे रंग मोरी रंग दे चुनरियाँ
प्रेम के प्यासे में हो गए वनवारिया ,
नाम तेरे कर दी सारी उमरिया,
ओ रे बांके सँवारे क्या तूने जादू किया दुनिया से हो गए बेगाने,
ये तेरी मेरी प्रेम कहानी ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (827 downloads)