रमण मेरो छोटो सो

कोई तिरछी नज़र से ना देखो
रमण मेरो छोटो सो राधा
रमण मेरो छोटो रमण मेरो छोटो...

रमण के मुखड़े पे बलि बलि जाऊँ
बलि बलि जाऊँ मैं वारी वारी जाऊँ
कोई पलके टिका के ना देखो
रमण मेरो छोटो सो राधा...

मईया कनुआ कह कह बुलावे
कनुआ दूर दूर ही ज़ावे
ये छवि मन में बसा के तो देखो
रमण मेरो छोटो सो राधा...

मईया यशोदा ठिठोना लगावे
बार बार गोपी नज़र उतारे
गोपी आवे नित घर याकूँ देखन को
रमण मेरो छोटो सो राधा...

भजन गायक - हर्ष शर्मा ( वृन्दावन )
श्रेणी
download bhajan lyrics (166 downloads)