मैं मोरनी बन जाऊ गाऊ राधे राधे

मैं मोरनी बन जाऊ गाऊ राधे राधे,
मैं राधे राधे गाउंगी मैं श्यामा श्यामा गाउंगी,

मैं मोरनी बनु गी बरसाने की,
सनवारे सलोने को दिल में वसाउगी,
मैं नाचूगी श्री राधे गाऊ राधे राधे,

मैं दासी बनुगी वृन्दावन की,
सँवारे सलोने के चरण दबाउगि,
मैं गाउंगी राधे राधे ..

मैं गइयाँ बनुगी बरसाने की,
सँवारे सलोने को माखन खिलाऊंगी,,
मैं बोलू गी श्री राधे गाऊ राधे राधे,

मैं शाम सुबहे बस राधे राधे गाउंगी,
भगतो नाचे रंग रंग गाउंगी
जय जय हो श्री राधे  गाऊ राधे राधे,
मैं मोरनी बन जाऊ गाऊ राधे राधे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (803 downloads)