मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु

मुझे ऐसी लगन तू लगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु
मैं तेरे बिना पल ना रहु मैं तेरे बिना पल ना रहु
दिल मैं प्यार वाला दीप जगा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु

दिल करता है दिल में बसा लू तुम्हे
अपनी आखो में मैया छुपालु तुम्हे
मेरे मन का अंधेरा मिटा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु

जैसे जल बिना मछली पल ना जिये
ऐसे तड़पुं में घडी घडी तेरे लिए
मजा प्रेम वाला ऐसा चखा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु

तेरे चरणों की धूल में मिल जाऊ
अब आशा यही है कही दूर ना जाऊ
ऐसे भक्ति का रंग चढ़ा दे मैं तेरे बिना पल ना रहु

तूने अपना बनाया मैने कुछ ना कहा
लाके दर पे बिठाया मैने कुछ ना कहा
अब ऐसी जलक दिखला दे मैं तेरे बिना पल ना रहु
पोस्टिंग बय : रविन बंसल (जय माता दी)
download bhajan lyrics (919 downloads)