काली कमली वाले श्याम

काली कमली वाले श्याम तूने दिल ये चुरा लिया मेरा,
मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा,

जबसे मुझको दीदार हुआ है तब से बिहारी जी प्यार हुआ है,
बचा नहीं अब तेरे सिवा तूने सब कुछ मोह लिया मेरा,
मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा,

तेरी छवि ने मुझे पगल किया है,
नैनो ने तेरे मुझे घ्याल किया है,
तेरे बिना अब गिरधारी कही दिल नहीं लगता मेरा रे ,
मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा,

तेरी लीला है अध्भुत प्यारी चरणों में रहने दो बांके बिहारी,
कोको के भी लव पे नाम वृन्दावन वाले तेरा,
मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (817 downloads)