कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा

कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा ,
जपते ही मिटे मन की तृष्णा,
कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा ,

रंगले राधे श्याम के रंग में बचा है जीवन जितना,
किसे पता सांसो का खजाना बाकी बचा है कितना,
कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा ,

नाम राधे कृष्णा का पावन पावन चन्दन जितना,
ये चंदन अपने माथे पे प्रेम से निष् दिन घिसना,
राधे कृष्णा राधे कृष्णा..

ठगनी है ये माया माये के हाथो न विकणा,
मंत्र ये मन की दीवारों पे शाम सवेरे लिखना,
कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (808 downloads)