तेरे नैनो में खो जाऊँ श्याम मुझे ना कुछ याद रहे

तेरे नैनो में खो जाऊँ श्याम मुझे ना कुछ याद रहे,
तेरी गलियों का हो जाऊ श्याम मुझे न कुछ याद रहे,

श्याम नाम की हुई रे वनवारियाँ प्यारा लागे मुझे श्याम सांवरियां,
तिरशे नैनं की सब है गुलाम ,दीवाने बस हो रहे,
तेरे नैनो में खो जाऊँ श्याम मुझे ना कुछ याद रहे

जिस को मैंने दिल ये दिया है,वो तो मेरा श्याम पिया है,
इन नैनं में डूबा ब्रिज धाम,सलोना मेरा श्याम लगे,
तेरे नैनो में खो जाऊँ श्याम मुझे ना कुछ याद रहे

श्रेणी
download bhajan lyrics (862 downloads)