दो बोल प्यार वाले बोल रे

दो बोल प्यार वाले बोल रे,
कन्हैया नैनों के द्वार,
अब तो खोल रे,

हमसे है पर्दा है किस बात का,
इतना भी नखरा किस बात का,
नखरा दिखाना तू तो छोड़ रे,
कन्हैया नैनों के द्वार,
अब तो खोल रे,
दो बोल प्यार वाले बोल रे,
कन्हैया नैनों के द्वार,
अब तो खोल रे,

निंदिया ना आएं, मुझको रात को,
दरश करा दो, समझो बात को,
धीरज को मेरे मत ना तौल रे,
कन्हैया नैनों के द्वार,
दो बोल प्यार वाले बोल रे,
कन्हैया नैनों के द्वार,
अब तो खोल रे,
दो बोल प्यार वाले बोल रे,
कन्हैया नैनों के द्वार,
अब तो खोल रे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (543 downloads)