राधे राधे बोल श्याम आयेंगे

राधे राधे बोल श्याम आयेंगे
आयेंगे श्याम आयेंगे
वृंदावन कहा दूर है
बरसाना कहा दूर है
सब तेरी नज़र का कसूर है
राधे राधे.......

निकले का तेरी भगती का परिणाम
तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम
बस याद कर बस फर्याद कर
ना यू जीवन बर्बाद कर
बीते दिन लौट ना आयेंगे
राधे राधे.......

ना देखे कोई धर्म करम ना जात
जाने बस भग्तो के दिल की बात
वो बस जान ले पहचान ले
इक बार वो अपना मान ले
फिर आकर गाले लगाएँगे
राधे राधे.........

लाखो में किसी एक को चुनते है
अनदर की आवाज को सुनते है
बस जान ले पहचान ले
इक बार वो अपना मान ले
फिर आकर गाले लगाएँगे
राधे राधे.........

प्रेम के आंसू जिनके बहते है
उनके तो हरि अंग संग रह्ते है
मैं भी प्यासी हु हरिदासी हु
राधा जू की खासम खास हु
सुन कर प्रभू देर ना लगायेंगे
राधे राधे........
download bhajan lyrics (2517 downloads)