भव पार लगा देंगी भज राधे राधे

भव पार लगा देंगी भज राधे राधे,
हर काम बनादेगी भज राधे राधे,
राधे राधे है ऐसा नाम सुन के जिसको रीजे है श्याम,
मोहन से मिला देगी राधे राधे,
तोहे रसिक बना देगी बोल राधे राधे,

करुणा की कामना राधे राधे शक्ति का दाम राधे राधे,
रसिको का प्राण राधे राधे ब्रिज का घुमान राधे राधे ,
हर पिड छुड़ा देंगी जप राधे राधे,
खुशियां बरसादेगी राधे राधे ,

हीरा का मोल राधे राधे सोने की तोल राधे राधे,
संतो के बोल राधे राधे मिश्री का घोल राधे राधे,
श्री मान बड़ा देगी भज राधे राधे,
हर काम बनादेगी जप राधे राधे,
भव पार लगा देगी राधे राधे,
तोहे सखी बना देंगी भज राधे राधे

मुरली की तान राधे राधे  कान्हा जी जान राधे राधे ,
भक्तो का धान राधे राधे गीता का ज्ञान राधे राधे,
तेरा भाग्ये जगा देगी जप राधे राधे
समान बड़ा देगी राधे राधे,
राधे राधे  राधे राधे राधे राधे  राधे राधे
मस्ताना बना देगी जप राधे राधे,
तोहे रसियां बना देगी भज राधे राधे
श्रेणी
download bhajan lyrics (815 downloads)