गणराजा गणराजा चूहे पे बैठ मोरे गणराजा

गणराजा गणराजा चूहे पे बैठ मोरे गणराजा,
नाचो गाओ करो आरती बजा बजा के बाजा,
गणराजा गणराजा चूहे पे बैठ मोरे गणराजा,

ध्वजा नारियल पान सुपारी तुमको चढाती दुनिया सारी,
मैं भी तेरे चरणों में ग़ज़ानान फूल चड़ाउ आजा,
गणराजा गणराजा चूहे पे बैठ मोरे गणराजा,

तुम हो दाता जग है बिखरी तुम को भजति दुनिया सारी,
तुम कहलाते स्वामी विनायक तीनो लोक के राजा,
गणराजा गणराजा चूहे पे बैठ मोरे गणराजा,

ध्यानु पुत्र के तुम हो दाता दुखियो के तुम हो भाग्ये विद्याता,
मैं तो तुम पर सब कुछ वारि इक झलक दिखला जा,
गणराजा गणराजा चूहे पे बैठ मोरे गणराजा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (881 downloads)