विश्व विनायक मंगलदायक

विश्व विनायक मंगलदायक सिद्धि विनायक घन राया,
संकट मोछक दुःख निवारक सिद्धि विनायक गहन राया

जो भी तुम्हरे मंदिर आये वो भव सागर तर जाए,
जो भी श्रद्धा ज्योत जलाये वो मन वंचित फल पाए,
तुम हो किरपालु तू हो दयालू सिद्धि विनायक घन राय,
विश्व विनायक मंगलदायक सिद्धि विनायक घन राजा,

महिमा तुम्हारी कितनी न्यारी भक्तो का उधार किया,
चमत्कार को तुम्हारी किरपा से भक्तो को सुख चैन किया,
भुधि दाता भगये विद्याता सीधी विनायक घनराया
विश्व विनायक मंगलदायक सिद्धि विनायक घन राजा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (867 downloads)