आजा राधे आके न जा मेरी राधे

आजा आजा आजा आजा आजा राधे आके न जा मेरी राधे,

सूत को बुलाया ऐसे कैसे मातु राधे,
हिरदये से लगा जा आजा बिज शिशु राधे,
देखा कैसे जाए तोसे मोरा दुख राधे,
करता राहु तोरा दर्शन हित राधे,
आजा आजा आजा आजा आजा राधे आके न जा मेरी राधे,

तेरी किरपा में न कमी मेरी कमी राधे,
तेरी रूचि माहि रूचि राखो नित राधे,
तेरे सुख को ही मानु निज सुख राधे,
मोह्कु क्यों भुलाया तुम से बोली नित राधे,
आजा आजा आजा आजा आजा राधे आके न जा मेरी राधे,

रस बरसादे बरसाने वाली राधे,
गर्ल सुदा पीयू कब तक राधे,
पीछा मोरा छोड़े नहीं दुःख क्यों राधे,
अपने पास बुलाले प्यारी राधे,
आजा आजा आजा आजा आजा राधे आके न जा मेरी राधे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1004 downloads)