काश मेरे श्याम तुम एक बार कहो

काश मेरे श्याम तुम एक बार काहो,
तुमको मुझसे प्यार हो गया,
वाधे वफ़ा इकरार करो,
तुमको मुझसे प्यार हो गया,

इस दिल की हर आईने में तेरा दरबार सजाया है,
इस जीवन को हस्ते हस्ते तेरे नाम किया है,
हारे के सहारे बस इक बार काहो तुम को हमसे प्यार हो गया,
वाधे वफ़ा इकरार करो,
तुमको मुझसे प्यार हो गया,

होठो पे तेरे ही तराने अश्को में डुभे हर तराने,
तन्हाईयाँ चारो तरफ आओ मुझे अपनाने,
मीरा के श्याम बस इक बार काहो,तुमको मुझसे प्यार हो गया,
वाधे वफ़ा इकरार करो,
तुमको मुझसे प्यार हो गया,

सांसो की सम मा बूजादू कसिए तुम्हे मैं भुला दू,
जो अश्क है दिल पे मेरे कैसे उसे मैं मिटा दू,
काश तुम श्याम इक बार कहो जीना मेरा दुस्वार हो गया,
वाधे वफ़ा इकरार करो,
तुमको मुझसे प्यार हो गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (804 downloads)