मैया तू ही तू है तू ही तू है जग की पालनहार

मैया तू ही तू है तू ही तू है जग की पालनहार,
तेरी ही किरपा से चलता ये सारा संसार,
मैया तू ही तू है तू ही तू है जग की पालनहार,

सब आते है दर पे तेरे राजा और भिखारी मियां
है सब की तू ही दाती माँ आ गए शरण तुम्हारी,
सिर पे रखदे हाथ जो दादी हो जाए बेडा पार,
मैया तू ही तू है तू ही तू है जग की पालनहार,

मेरा मेरा सब करते है ओरो की न सोचे,
कोई किसी का साथ न देगा मैया दर पे कैसे पहुंचे,
अपने दर की राह दिखदे माँ हमे इक वार,
मैया तू ही तू है तू ही तू है जग की पालनहार,

आ के तेरे दर पे मैया हमे कही नहीं जाना माइये हमे कही नहीं जाना,
न कोई घर न दूजा दर है अपना यही ठिकाना,
मैया हम को लेगी शरण में है हमे इतबार,
मैया तू ही तू है तू ही तू है जग की पालनहार,
download bhajan lyrics (820 downloads)