तेरी ही नाम की माँ दुनिया दीवानी

हे आंबे रानी आधी भवानी तेरी ही नाम की माँ दुनिया दीवानी,
ओ मेरी शेरावाली वाली ओ मैया मेहरवाली,

रानू मंडल के तुने दुःख हर के पल में बदली माँ उसकी जिंदगानी,
ओ मेरी शेरावाली वाली ओ मैया मेहरवाली,

खुदगर्ज लोगो से धोखा जो खाओ गे,
हर हाल में माँ को तुम अपने पास पाओगे,
दुनिया ये कहती है भक्ति माँ शक्ति है,
तेरी किरपा से जीवन गाडी ये चलती है,
ओ मेरी शेरावाली वाली ओ मैया मेहरवाली,

हर साल मैया के आते है नवराते,
पूजन से किरपा की सभी पाते है सौगाते
धुप जलाते है दीप जलाते है,
आंबे की पूजा करके कंजक खिलाते है,
ओ मेरी शेरावाली वाली ओ मैया मेहरवाली,
download bhajan lyrics (797 downloads)