कारोबार मेरो बाला जी चलावे

कारोबार मेरो बाला जी चलावे,
म्हारी बैलेंस शीत बाला जी बनावे,
जीवे में कदे भी गातो आवे न
कारोबार मेरो बाला जी चलावे

मैं तो कीर्तन में रम जाऊ मेरी गदी में बाबाओ विराजे,
मुझे चिंता फ़िक्र फिर क्या की घोटे वालो है जद माहरे सागे ,
लेने देने को हिसाब राखे हाथ में जनाब,
मेरी रोकड़ रोज मिलावे जी मिलावे जी,
कारोबार मेरो बाला जी चलावे

मेरे धंदे में लागत कुछ न पर फिर भी है मुझको समाई,
मैं तो बैठाया मौज उड़ाऊ करू राम नाम की कमाई,
मेरो साथी लखदातार मेरा भरा वे भण्डार,
मेरी विपदा में साथ निभावे जी,
कारोबार मेरो बाला जी चलावे

अन धन  लक्ष्मी का दाता मेरा बाबा सालासर वाला,
मैं हर्ष भला क्या सोचु मेरी भगियां का है ये रखवाला,
मेरे बाबा वाह क्या बात रख दियां मेरे सिर पे हाथ,
मेरा पग पे साथ निभाए जी,
कारोबार मेरो बाला जी चलावे
download bhajan lyrics (1659 downloads)