राम राम सिया राम जय जय वीर हनुमान,
जगत का पालनहारा है,भाई राम भक्त हनुमान,
अंजनी माँ का दुलारा है,भाई राम भक्त हनुमान,
बाल समय में रवि हिलाया,
मुख मंडल में लिया समाया,
अंजनी माँ का दुलारा है,
भाई राम भक्त हनुमान,
सीता माँ का पता लगाया,
जब श्री राम पे संकट आया,
भगतो का रखवाला है,भाई राम भक्त हनुमान,
जगत का पालनहारा है,भाई राम भक्त हनुमान,
जब लक्ष्मण पे संकट आया,
दौड़ संजीवन भूति लाया,
मुख पे तेज निराला है,भाई राम भक्त हनुमान,
जगत का पालनहारा है,भाई राम भक्त हनुमान,
गोपी कोचर ने गन गया,
मनोज स्व मणि ले आया,
मिलकर भोग लगाया है भाई राम भक्त हनुमान,
जगत का पालनहारा है,भाई राम भक्त हनुमान,