मेरा साथी मेरा लाल लंगोटे वाला है

मेरा साथी मेरा लाल लंगोटे वाला है,
मेरा साथी मेरा बाबा सोटे वाला है,
बजरंग वाला मेरा रखवाला अंजनी लाला है,
मेरा साथी मेरा लाल लंगोटे वाला है,

राम की धुन में रहता हर पल होया दीवाना,
राम की भगति में ही मस्त है ये मस्ताना,
राम दीवना ये मस्ताना बड़ा मत वाला है,
मेरा साथी मेरा लाल लंगोटे वाला है,

अपने सोटे से ये भगतो के कष्ट मिटाये,
जिस पर किरपा इसकी दुःख कभी वो न पाये,
बंद नसीबो का बजरंगी खोले ताला है,
मेरा साथी मेरा लाल लंगोटे वाला है,

दुनिया में चलता है बजरंगी का सिक्का,
जग जाने है केशव राम का सेवक पक्का,
शर्मा इसकी शरण में आया किस्मत वाला है,
मेरा साथी मेरा लाल लंगोटे वाला है,
download bhajan lyrics (894 downloads)