तेरे रुतबे को प्रभु हम प्रणाम करते हैं

सारी दुनिया के श्याम तुमसे काम चलते है,
तेरे रुतबे को प्रभु हम प्रणाम करते हैं

तेरी महिमा को मैंने जान लिया,
तेरी शक्ति को मैंने मान लिया,
तू अगर रूह है तो कयामत है,
तेरे चरणों का मैंने ध्यान किया,.
तेरी किरपा को सभी देवता तरस ते है,
तेरे रुतबे को प्रभु हम प्रणाम करते हैं ,

मेरे जीवन की साधना तू है,
प्यासे मन की तो कामना तू है,
मैंने तुझको ही अपना समजा है,
मेरे जज्बात भावना तू है,
हर घडी हम तो प्रभु तेरा नाम जपते है,
तेरे रुतबे को प्रभु हम प्रणाम करते हैं

मेरे खवाबो को जिंगदी देदो
मेरी रातो को रोशनी देदो,
नंदू भगवन यही गुजारिश है हाथ सिर पर दया का तुम रखदो,
यही अरदास प्रभु बार बार करते है,
तेरे रुतबे को प्रभु हम प्रणाम करते हैं

download bhajan lyrics (955 downloads)