मेरी सांसो में बस्ता मेरा श्याम है

मेरी सांसो में बस्ता मेरा श्याम है,
मेरे जीवन में हर पल ही आराम है,
मेरे श्याम के चलते जग में मेरा नाम है,
मेरा नाम है मेरा नाम है,
मेरी सांसो में बस्ता मेरा श्याम है

ना जाने कौन कर्म से ये श्याम किरपा है पाई,
किस्मत से जयदा देखो हमने है शोरत है पाई,
दुनिया के आगे रोने का क्या काम है,
मेरी सांसो में बस्ता मेरा श्याम है

जब से ये लगन लगी है मस्ती में मैं रहता हु,
श्री श्याम नाम का प्याला मैं तो पिया करता हु,
सिर चढ़ कर बोले मेरे श्याम का याम है,
मेरी सांसो में बस्ता मेरा श्याम है

कलयुग का देव निराला है बाबा श्याम हमारा,
दानी दातार बड़ा है हारे का ये है सहारा,
सूरज को लगता प्यारा खाटू धाम है,
मेरी सांसो में बस्ता मेरा श्याम है
download bhajan lyrics (802 downloads)