यारी मेरी लग गई रे लग गई श्याम के साथ

यारी मेरी लग गई रे लग गई श्याम के साथ
ऐसी लग गई यारी श्याम से मेरी हो गई श्याम से बात
यारी मेरी लग गई रे ............

56 भोग को छोड़ सांवरा दही भल्ले भी खाये
दही भल्ले जब खाये तो इसके face पे smile आये
इसके मुस्काने पे प्यारे मेरे हो जाते हैं ठाठ
यारी मेरी लग गई रे ............

फेसबुक प्रोफाइल पे मैं श्याम की डप सजाऊँ
whatsapp के status पे मैं श्याम की फोटो लगाऊं
youtube पे हो गई पारे श्याम से मुलाक़ात
यारी मेरी लग गई रे ............

इस यारी को देख देख के जलती दुनिया सारी
पागल होया छोरा इसकी अकल गई है मारी
दुनिया की परवाह नहीं है मेरा पकड़ा श्याम ने हाथ
यारी मेरी लग गई रे ............

किशोरी दास की बिगड़ी तो सांवरे ने बनाई
सर चढ़ बोले श्याम की मस्ती ऐसी लगन लगाईं
साँची कहूं लगा के यारी मेरे बदल गए हालात
यारी मेरी लग गई रे ............
श्रेणी
download bhajan lyrics (752 downloads)