मेरी माँ से मिला मुझे प्यार

मेरी माँ से मिला मुझे प्यार ,हुआ बेडा पार के जो जय माये कहे,
शेरावाली करेगी बेडा पार जो जय माये कहे,

चरणों में तेरे देदे सहरा शेरोवाली माँ तेरा सोहना दुवारा,
रोता हुआ माँ तू ही हसादे बिगड़ी बनाने तुम्हे पुकारा,
माँ सुनती उसकी पुकार के जो जय माये कहे,
मेरी माँ से मिला मुझे प्यार

करके सवार शेरो की आती लीला अजब माँ सब को दिखाती,
ज्योत तेरी हर काज सवार गिरते हुए को तू ही उठा ती,
माँ देगी अपना प्यार जो जय माये कहे,
मेरी माँ से मिला मुझे प्यार

श्रेणी
download bhajan lyrics (867 downloads)