करते है दिल से सेवा मेरे गणपति देवा

करते है दिल से सेवा मेरे गणपति देवा,
गणपति देवा गणपति देवा
तेरी शरण में ओ देवा मेरे गणपति देवा,

हम आये है द्वार तेरी महिमा अपरम्पार,
तू है दाता तू है संसार करते है सब का बेडा पार
मेरा भी करदे बेडा पार,
गणपति देवा गणपति देवा

तेरी छाया तेरी माया तेरी भगती तेरी काया,
विगन हरने को सब के आया
भगतो पे रहे तेरा साया
घर घर खुशिया लाया रे
गणपति देवा गणपति देवा
श्रेणी
download bhajan lyrics (721 downloads)