तरज » लोट के आजा हनुमान » तू जे भगवान बुलाते है
आजा आजा ओ गणपति राज - तू ये भगत बुलाते है २
कर्जा - कर्जा तू मग़ल काम - तू ये भगत बुलाते है २
बाल पन मेरे गणपति सबको करिश्मा दिखाया
अंदेरा छाये लोग घबराये तब गणपति है आया
आजा आजा ओ गणपति राज - तू ये भगत बुलाते है २
रन्त- भवरगढ़ मै थारो मंदिर सब न प्यारो लागे
रिद्धि -सिद्धी के स्वामी मुझे तेरा दर्शन करादे
आजा आजा ओ गणपति राज - तू ये भगत बुलाते है २
बिच भवर मै अटकी इसको पार लगाओ
बहुत हुआ गजराज मेरे कष्ट सारे मिटा जाओ
आजा आजा ओ गणपति राज - तू ये भगत बुलाते है २
लकी पर बाबा विपदा आइ तुम बैठे चुपचाप
आजा आजा मुस्क पर हो के सवार
आजा आजा ओ गणपति राज - तू ये भगत बुलाते है २
Lyrics - lucky Shukla