तेरी खट्टी मीठी इश्क़ है श्याम

तेरी खट्टी मीठी इश्क़ है श्याम राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी गलियां श्याम तेरी गलियां,
तेरे सिवा दूजा लव पे न नाम राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क़ है श्याम राधा न आये तेरी गलियां,

मैं बरसाने की सीधी साधी चोरी तुझसे लगा ली मैं दिल चोर चोरी,
दिन में चैना ना रतिया आराम राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क़ है श्याम राधा न आये तेरी गलियां,

मैं बरसाने की सीधी साधी छोरी,
तुझे लगा ली मैं दिल चोरी चोरी,
दिन में चैना ना रतिया आराम राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क़ है श्याम राधा न आये तेरी गलियां,

नित सुबह शामा बजा के मुरलियाँ मुझको बनाया बनबारियाँ छलियाँ,
भाये मन को सनेही न काम,राधा न आये तेरी गलियां,
तेरी खट्टी मीठी इश्क़ है श्याम राधा न आये तेरी गलियां,
श्रेणी
download bhajan lyrics (807 downloads)