महाकाल की नगरी वाली हरसिद्धि की जय

महाकाल की नगरी वाली हरसिद्धि की जय
उज्जैन नगरी जो भी आवे हुए दुखी विजय
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी

ओ मनोकामना पूर्ण करने अब के आजो जी
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी

ओ हरसिद्धि तो सिद्धि दई के सबका काम करें
धन वाला न निर्धन आई के मां को ध्यान धरे
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी

हरसिद्धि का मंदिर प्यारो झिलमिल दीप जले
राज खुशी सब चई के माता मंतर सारा पले
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी
ओ मनोकामना पूर्ण करने अब के आजो जी
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी

साधु संत है जोगी भोगी हरसिद्धि से मांगे
जगराता में आने वाला दोनों दंड तक जागे
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी
ओ मनोकामना पूर्ण करने अब के आजो जी
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी

शिप्रा जी में नहई के पेला फिर मंदिर में आजो
जो केणो है केजो मां से फिर लेई के सब जाजो जी
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी
ओ मनोकामना पूर्ण करने अब के आजो जी
के दर्शन करने आजो जी
के झोली भरता जाजो जी

By-Shubham sharma
9589896121
download bhajan lyrics (1179 downloads)