इक बार चले आओ सरकार चले आओ

इक बार चले आओ सरकार चले आओ
खाटू वाले चले आओ नीले वाले चले आओ,

मेरे दिल में जो छाले है मैं कैसे दिखाऊ बाबा,
मेरी सुनता नहीं कोई मैं कैसे सुनाऊ बाबा,
मुझे अपना बना जाओ इक वार चले आओ,
इक बार चले आओ सरकार चले आओ

मुझे सब ने रुलाया है बाबा तुन न रुलाना मुझे,
मुझे सब ने सताया है बाबा तू न सतना मुझे,
मुझे गले से लगा जाओ इक वार चले आओ,
इक बार चले आओ सरकार चले आओ

मझधार में है कश्ती तू पार लगा दे बाबा,
दुनिया मुझपर हस्ती तू पार लगा दे बाबा,
मुझे पार लगा जाओ इक बार चले आओ,
इक बार चले आओ सरकार चले आओ

download bhajan lyrics (748 downloads)