बाबा खाटू आने को मेरो मन ललचावे रे

बाबा खाटू आने को मेरो मन ललचावे रे
हर ग्यारस तेरे दर्शन हो वो दिन फिर आवे रे

ग्यारस पे खाटू कैसे मैं आऊं
तू ही बता कैसे दर्शन मैं पाऊं
देखे बिना तुझे रह ना पाऊं
बाबा खाटू आने को ................

हर प्रेमी बाबा अर्ज़ी लगाए
खाटू तू बाबा जल्दी बुलाये
ग़म का अँधेरा म्हारा श्याम मिटाये
बाबा खाटू आने को ................

घर घर से हर प्रेमी तुझको पुकारे
भजनो से अपने बाबा तुझको रिझाये
साहनी भी दास तेरे अर्ज़ी ये गायें
बाबा खाटू आने को ................
download bhajan lyrics (608 downloads)