हम दीवाने हैं तेरी गली के

बोलो राम राम राम सीता राम राम राम
हम दीवाने हैं तेरी गली के

तुमने बचपन मे रवि मुख में लीना काम सब राम जी का कीन्हा
तुमने लक्ष्मण के प्राण बचाये हम दीवाने है तेरी गली के

तुम हो बजरंगबली हनुमाना सारा जग है ये तेरा दीवाना
बोलो राम राम राम सीता राम राम राम

तुमने सागर मे पुल बनवाया सारी सेना को पार कराया
तुमने भक्तो के होश उड़ाए अपने सीने मे राम दिखाए
बोलो राम राम राम सीता राम राम राम

प्राण लक्ष्मण के तुमने बचाये स्वर्ण लंका अकेले जलाये
तुम हो शिव के अवतारी श्री राम के आज्ञाकारी
बोलो राम राम राम सीता राम राम राम

तुमने सीता को मोक्ष दिलाया अहिरावण को मार भगाया
तुम सीता को वापिस लाये अयोध्या मे आनंद आया
बोलो राम राम राम सीता राम राम राम
हम दीवाने हैं तेरी गली के
श्रेणी
download bhajan lyrics (881 downloads)