मन मंदिर में राम बसेंगे

राम नाम को भेज रे बन्दे मन मंदिर राम बसेंगे
मन मंदिर में राम बेस हैं  राम शरण में आ के देखो,
राम का नाम ले के देखो दुःख में तू सुख पाए गा,

राम नाम तो अमृत सा माना राम चरण में है जीवन बिताना,
राम नाम तो लेके देखो बिगड़ा सरे काम बने गये,
राम नाम को भेज रे बन्दे......................

जनम मरण का है चक्र इसा मानव जुनी है लाखो में मिलता,
राम भक्त तो बनके देखो जनम मरण से मुक्ति मिली गी,
राम नाम को भेज रे बन्दे.................

राम की महिमा है सब से नयारी,राम की भगती है सबसे प्यारी,
राम का सुमरण करके देखो भगती में शक्ति तुमे दिखे गी,
राम नाम को भेज रे बन्दे.................
श्रेणी
download bhajan lyrics (1227 downloads)