साई बाबा हमारी हिफ़ायत करो

साई बाबा हमारी हिफ़ायत करो,
अगर हो सके तो थोड़ी इनायत करो,
साई बाबा हमारी हिफ़ायत करो,

तू अगर नेक नीत है उस के लिए,
वो नजर आये गा वो नजर ढूँढ़लो,
साई बाबा हमारी हिफ़ायत करो,

मांगना है उस से उसे मांग ले,
बात बनती है उसकी शरण मांग कर,
कितनी भोगी थी उसकी दया देख लो,
साई बाबा हमारी हिफ़ायत करो,

हमने देखा है तुम को हर इक रूप में,
ठंडी ठंडी छाव में और कड़ी धुप में,
हमसे हर हाल में अपनी संगत करो,
साई बाबा हमारी हिफ़ायत करो,

देखो कब से खड़े है तेरे सामने,
हमपे जादू किया है तेरे नाम ने,
इस नए मोड़ का कुछ सुवागत करो,
साई बाबा हमारी हिफ़ायत करो,

हम तुम्हारे कर्म के तलब्दार है,
मिल गए तुम तो समजो के हम पार है,
मंदिरो मजिदो की जरुरत नी झाँक के अपने अंदर खुदा देख लो,
साई बाबा हमारी हिफ़ायत करो,


श्रेणी
download bhajan lyrics (809 downloads)