भगतो के कारण हुआ राम अवतार

भगतो के कारण हुआ राम अवतार,
आये रघुराई करने जग का उधार,
भगतो के कारण हुआ राम अवतार,

राम राज का झंडा सारे जग में लेहरायेगा
अब कोई पापी और अधर्मी बचने न पायेगा,
राघव कर देंगे सब दुष्टो का संगार,
भगतो के कारण हुआ राम अवतार,

बाल रूप में राम लला ने कर और दूषण मारे,
पोंछइ यम लोक ताड़िका हुए अचंबित सारे,
तीनो लोको में हुई राम की जय जय कार,
भगतो के कारण हुआ राम अवतार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (752 downloads)