माता के दर पे घूमर घूमर के ताली बजाना है

माता के दर पे घूमर घूमर के ताली बजाना है,
शेरावाली आज मैया की जय कारा लगाना है,
मेहरवाली आज मैया का जैकारा लगाना है,
माता के दर पे घूमर घूमर के ताली बजाना है,

ममता माँ की है निराली कहते सभी है ममता वाली,
जग में सब से है ये प्यारी पुर करे ये आस हमारी,
सब को बुला के हाथ उठा के दुमका लगाना है  
शेरावाली आज मैया की जय कारा लगाना है,

आज सुहानी दिन है प्यारे डूभ ले भगति के सागर में,
दया की सागर भरी हुई है माँ के शक्ति के आंचल में,
हाथ उठा लो माँ के लिए ना करना बहाना है,
शेरावाली आज मैया की जय कारा लगाना है,

download bhajan lyrics (1033 downloads)