जिसपे तेरी नजर है उसको फिर क्या डर है,

जिसपे तेरी नजर है उसको फिर क्या डर है,

दौलत दे दी, शोहरत दे दी, सुख दे दिए तमाम,
ये सुख भी मुझे , दुख देते है , बिन तेरे मेरे श्याम,
ये परिवार मेरा,तेरे हवाले खाटू वाले हो खाटू वाले.....

चलना साथ साथ बाबा मेरी रहो में,
अगर गिर मैं जाऊ कही, उठा लेने बाहो मैं,
जरा बोझ मेरा , तू भी उठा ले
खाटू वाले.....

मुझको दर है तो केवल संसार का,
क्योकि हमारे सिर पर -बोझ परिवार का ,
जरा बोझ मेरा , तू भी उठा ले
खाटू वाले....

तू तो हारे का सहारा मेरा श्याम है ,
एक मैं अकेला बेधड़क ओर लाखो काम है,
जरा हाथ आकर , हमारा बताले
खाटू वाले........

download bhajan lyrics (851 downloads)