दे दे श्याम मंदिर का कोना

दे दे सांवरे,
मंदिर का कोना,
जब जी चाहे देख लूँ तेरा,
जब जी चाहे देख लूँ तेरा,
रूप सलोना,
दे दे दे दे सांवरे,
मंदिर का कोना......

मैं रोज सवेरे उठकर,
तेरे मंदिर आऊं,
तेरी सेवा पूजा करके,
तुझको भजन सुनाऊँ,
सिख जाऊं भजनों में प्रेम के,
सिख जाऊं भजनों में प्रेम के,
भाव पिरोना,
दे दे दे दे सांवरे,
मंदिर का कोना.......

मैं बैठ के तेरे आगे,
सुख दुःख अपने खोलूं,
आँख के आंसू से मैं,
तेरी चोखट धो लूँ,
आ जाए हर हाल में बाबा,
आ जाए हर हाल में बाबा,
प्रीत निभाना,
दे दे दे दे सांवरे,
मंदिर का कोना.......

मुझे सेवा देके अपनी,
मेरे भाग जगा दे,
तू कर किरपा मेरे मन की,
दाता मेल छुड़ा दे,
कर दे करदे सांवरिया,
कर दे करदे सांवरिया,
अन्दर से सोणा,
दे दे दे दे सांवरे,
मंदिर का कोना........

इस झूठी दुनिया से ना,
कोई आस करूँ मैं,
तेरी रहमत पे दाता,
विश्वास करूँ मैं,
कभी ना छोड़े 'रोमी' तेरे,
कभी ना छोड़े 'रोमी' तेरे,
दर पे आना,
दे दे दे दे सांवरे,
मंदिर का कोना.......
download bhajan lyrics (550 downloads)