मेरे बाला जी महाराज आज आना होगा

आज आना होगा आज आना होगा,
मेरे बाला जी महाराज आज आना होगा,

लड्डू चूरमा मिशरी मेवा तन मन धन से करुगा सेवा,
तेरे भगत की रखले लाज आज आना होगा,
मेरे बाला जी महाराज आज आना होगा,

देसी घी में ज्योत जलाई ,
ज्योत जलाके अरदास लगाई,
अरदास करो मेरी पास आज आना होगा,
मेरे बाला जी महाराज आज आना होगा,

दुखी से घना उतम छु कर विकास गुरु जी खा खा के ठोकर,
सुन ली म्हारी सरकार आज आना होगा,
मेरे बाला जी महाराज आज आना होगा,

download bhajan lyrics (973 downloads)